ट्रेंडिंग रोटी पिज्जा रैप रेसिपी
आज मैं आपके साथ शेयर कर रही हूं ट्रेंडिंग रोटी पिज्जा रैप की रेसिपी, जो आजकल ट्रेंड में है।वैसे तो ट्रेंडिंग रैप की बहुत सी रेसिपी यूट्यूब पर आसानी से मिल जाएगी,फिर भी आइए जानते है स्टेप बाय स्टेप फोटो के साथ इंडियन स्टाइल में ट्रेंडिंग रोटीपिज्जा रैप की रेसिपी।
आवश्यक सामग्री
.आटा 2 कप
.नमक आधा छोटी चम्मच
. शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर( टुकड़ों में कटा हुआ )
. पनीर
. टोमेटो सॉस या पिज्जा सॉस
. चीज़
. बटर (butter)
एक झलक
. समय: 10 - 15
. कितने लोगों के लिए: 2 - 4
. क्यूज़ीन: इंडियन
विधि
.लोई बना ले।
. अब इसकी पतली रोटी बनाए।
. अब तवे पर डालकर दोनों तरफ सेक ले।
. रोटी के एक भाग पर चाकू की सहायता से कट कर ले।
. अब रोटी के आधे भाग में पिज्जा सॉस, आधे भाग में पनीर कटी हुई, आधे भाग में कटी हुई प्याज शिमला मिर्च और टमाटर डाल ले, और इसके आधे भाग में चीज़ डालें।
. अब रोटी के कटे हुए भाग को उठाकर एक ऊपर एक करके अच्छी तरह से मोड़ (fold) ले।
. गरम तवे पर एक छोटी चम्मच बटर डालकर रोटी पिज्जा रैप को दोनों तरफ अच्छी तरह से सेक ले।
.रोटी रैप को कई तरीके से बनाया जा सकता है, इसे सूखी सब्जी से बनाने के लिए के आधे भाग में टोमेटो सॉस या फिर पिज्जा सॉस लगा ले, आधे भाग में सूखी सब्जी हमने यहां आलू और सोयाबीन की सूखी सब्जी का प्रयोग किया हैै, आधे भाग में शिमला मिर्च,टमाटर, प्याज कटी हुई डाले और आधे भाग में चीज़ डालें।
. अब इसे भी अच्छी तरीके से मोड़ कर गरम तवे पर बटर की सहायता से अच्छी तरह से सेक ले।
Comments
Post a Comment